हितग्राहियों को पात्रता से कम राशन दिया तो सेल्समैन पर हो गई एफआईआर

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ

झाबुआ जिले में सार्वजनिक राशन की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा की जा रही अनियमितता पर शासन ने एक शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है यह शिकायत शासकीय उचित मूल्य दुकान बावड़ी के सेल्समैन पर झाबुआ थाने में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार बावड़ी की उचित मूल्य की दुकान पर हितग्राहियों को पात्रता से कम अनाज दिए जाने की शिकायत मिल रही थी उपभोक्ता शिकायत कर रहे थे । इस अनियमितता की न्यूज सीबी लाइव ने भी प्रमुखता से चलाई थी व उपभोक्ताओं की समस्या बताई थी। शिकायत मिलने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा एसके परमार द्वारा इसकी जांच की एव शिकायत सही पाई गई एवं इंट्री के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिए जाने ग पर झाबुआ कोतवाली में सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । यह मामला भादवी की धारा 409 ,420 3/7 इसी एक्ट के तहत दर्ज किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.