अज्ञात जंगली जानवर के हमले बैल की हुई मौत, ग्राम में दहशत का माहौल

May

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम फाटा के मालपुरा कंजर फलिया में गुरुवार शाम 6 बजे भाचरिया पिता तकलिया का बैल जब ग्राम के खेतों में चर रहा तभी किसी अज्ञात जंगली जानवर ने उस पर हमला बोल दिया। भाचरिया ने बताया कि घर के आसपास जंगली जानवर रहते हैं इन जानवरों ने पहले भी कई बार बकरी गाय मुर्गा व अन्य जानवरों को खा चुके हैं। आसपास के लगभग 50 मकान के रहवासी रहते है हमारे बच्चे व परिजन शाम होते ही भय के चलते घरों के आगे आग जला देते हैं, ताकि कोई जंगली जानवर घरों तक न पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की समस्या रहती है जंगल का चौकीदार सालम पिता अमरसिंह ने बताया कि तेंदुएं ने एक गौवंशीय पशु को पकड़ा और उसे मार डाला इसके बाद गांव शोर मचाया तो वह भाग गया।
नानपुर पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर आर एल बेरवा ने बताया कि जंगली जानवर के हमला करने से बैल की मौत हो गई है। कौन सा जंगली जानवर है, यह जांच का विषय है।
जिम्मेदार बोल-
वनरक्षक सरदार सिंह दूडवे बीट फाटा के द्वारा बताया गया कि बैल पर जो हमला किया गया है वहां शेर द्वारा हमला किया गया है, प्रतीत होता है लेकिन जांच का विषय है।