झाबुआ। श्रीरामशरणम् समिति द्वारा रविवार को श्रीराम नाम की दीक्षा कालेज मार्ग स्थित श्रीरामशरणम् में आयोजित की गई है। जिसमें 2861 महिला एवं 3117 पुरूषो सहित 5978 व्यक्तियों ने दीक्षा ग्रहण की इस प्रकार गढ़ी में 5377, कुशलगढ़ में 4245, दाहोद में 1756 तथा झाबुआ में 5978 सहित कुल 17356 दीक्षा हुई।उक्त दीक्षा ब्रह्मविद स्वामी सत्यानंद महाराज, ब्रह्मलीन परमपूज्य प्रेमजी महाराज एवं ब्रह्मलीन परम पूज्य डाॅ. विश्वामित्र महाराज की असीम कृपा एवं सूक्ष्म उपस्थिति तथा रामबाबू ट्रस्टी स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट नई दिल्ली के मार्गदर्शन में हुई।राम नाम की दीक्षा तीन पालीयो में सम्पन्न करवाई गई दीक्षा लेने के लिए दूर-दराज से भक्त झाबुआ आए। आज 33 चयनित परिवारो को अधिष्ठानी का प्रदाय किया गया खुले सत्संग का शुभारंभ रामायण पाठ से हुआ। 4 जनवरी को प्रातः 7 से 8 ध्यान, भजन-संर्कीतन, प्रातः 9 से 10 गीता पाठ, प्रवचन, दोपहर 12ः30 से 2ः30 मौन, दोपहर 4 से 4 बजे अमृतवाणी-संर्कीतन, प्रवचन, सायं 7 से 8 रामायण पाठ, प्रवचन होंगे।संतो ने कहा है कि कलयुग मे केवल नाम ही आधार है इसलिए राम नाम की साधना का मार्ग बहुत ही उत्तम मार्ग है, श्रीरामशरणम् समिति झाबुआ ने उन सभी साधको, पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया,प्रशासन सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी महानुभावो का हृदय की अंतरमन की गहरायिओ से साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया है जिन्होने राम नाम की दीक्षा दिलवाने में सहभागिता की है।
Trending
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर