थादंला लुट & हत्याकांड का हुआ खुलासा , सुरेश व्यास ने दी थी लुट की सुपारी

May

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ थादंला से ” रितेश गुप्ता “

पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी
पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी

झाबुआ जिले के थादंला मे विगत 18 दिसंबर को हुऐ व्यापारी ” जितेंद्र राठौड ” लुट & हत्याकांड ” का आज थादंला पुलिस ने खुलासा कर दिया । प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसडीओपी एन एस रावत & टीआई शेरसिंह बघेल ने बताया कि जितेंद्र राठौड के यहां लुट करने के लिए थादंला  निवासी ” सुरेश पिता मनोहरलाल व्यास ने लुटेरों के लिऐ रैकी की थी ओर उकसाया था । इसके बाद यह घटना को अंजाम दिया गया ।

ऐसे बनी योजना लुट की –

बरामद सामान
बरामद सामान

पुलिस के अनुसार घटना दिनांक को वेलसिंह पिता तेजिया निवासी नारंदा थाना कल्याणपुरा , सुरेंद्र पिता ताजहिग निवासी कंरजपाडा थाना थादंला , सककू  डामोर निवासी सागवा  , शंकर पिता तेरसिंह निवासी बयडा पाटडा थाना शिवगढ आदि को सुरेश व्यास ने थादंला कृषी उपज मंडी पर इकट्ठा हुऐ ओर वहां सुरेश ने सभी को ब्रीफ किया कि जितेंद्र राठौड की यह लोकेशन है ओर वह डरपोक है तुम लोग जाकर शटर गिरा देना ओर ऊपर जाकर माल लुट लेना । उस समय सुरेश ने कहा कि वह नीचे रहेगा । लेकिन  घटना के दौरान गोली चलने ओर हंगामा होने से उनका खेल बिगड गया ओर सुरेश ओर दो बदमाश घटनास्थल से भाग निकले ओर दो बदमाश पब्लिक के जरिए पुलिस के हत्थे चढ गये । पुलिस ने सुरेश व्यास को भी गिरफ्तार कर लिया है ओर एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है एक बाइक सहित लुटी गई चैन , पिस्टल , मैगजीन कवर , मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये है ।