राधा कृष्ण मंदिर में संत शिरोमणि रघुवर दास के मुखारविंद से हो रही है भागवत कथा, जुट रहे रसिक श्रोता श्रद्धालु

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर तलवाड़ा राजस्थान से पधारे गौ भक्त एवं गौ सेवक संत रघुवर दास जी कथा कर रहे हैं। इस संगीत में भागवत कथा को सुनने के लिए पिटोल एवं आसपास के ग्रामीणों के साथ समीपस्थ राज्य राज गुजरात के गांव के लोग भी श्रोता शामिल हो रहे हैं। कथा शुभारंभ दोपहर 1 से सायं 5.30 बजे तक चलती है। पिटोल के राधा कृष्ण मंदिर में 18 सितम्बर को सात दिवसीय भागवत कथा श्री द्वारकाधीश गौशाला तलवाड़ा के संत श्री रघुवीर दास महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा के पांचवे दिवस सत्संग में बताया कि सात्विक एवं भाव भरे मन से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। जब दशैंन्दरियां भगवान मे लग जाती है तब गोकुलधाम हो जाता है ।अपने आप कोअहम सुन्य बनाएंगे तो ही भक्ति आएगी। भगवान की प्राप्ति हेतु किसी ऊंची अथवा नीची जाति का महत्व नहीं है केवल व्यक्ति के भाव का महत्व है। कथामृत में सु मधुर भजनों पर श्रोता झूम उठे ।कोरस पर पंडित नरेंद्र आचार्य, शैलेंद्र भट्ट, कमल त्रिवेदी तथा तबला वादक ओमप्रकाश जेठवा की संगत पर झूम उठे समारोह में भागवत आचार्य रमेश भाई ओझा के मामा जय सुख भाई का सानिध्य प्राप्त हो रहा है।अंत में छप्पन भोग तथा आरती प्रसाद के साथ आयोजन को विराम दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.