नगर पालिका स्वच्छता को लेकर बरत रही उदासीनता के कारण नगर में पनपा गंदगी का साम्राज्य

0

 दीपेश प्रजापत@झाबुआ
झाबुआ नगर पालिका को नागरिकों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। नगर में मच्छरों की भरमार है किंतु नगर पालिका के द्वारा किसी भी प्रकार से दवाई का छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है। नगर में दिन प्रतिदिन मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। सफाई के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाली नगर पालिका की करनी और कथनी में कितना अंतर है  यह आम जन में फैल रही बीमारियों से अंदाज लगाया जा सकता है। झाबुआ नगर में जानलेवा डेंगू ने भी अपने पैर पसार लिए हैं । कोरोना महामारी के बाद लगातार सफाई अभियान पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन नगर में नगर पालिका स्वच्छता अभियान में दिलचस्पी नहीं लेने के  कारण प्रतिदिन नगर में मच्छरों की संख्या बढ़ रही है  लगातार मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी लापरवाह बने हुए
सफाई अभियान के नाम पर सरकार लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है किंतु झाबुआ नगर में सफाई के मामले में सबसे पीछे साबित हो रही हैं । इसका परिणाम नगरवासी बीमारियों ग्रसित से होकर भुगत रहे । नगर में फैली गंदगी मच्छरों को न्योता दे रही है जो आमजन जोआमजन के जानलेवा साबित हो रहे हैं। मच्छरों से फैलने वाली मलेरिया बीमारी के अलावा नगर में डेंगू बीमारी ने अपने पैर पसार लिए अस्पतालों में कहीं पर जगह खाली नहीं रहती है बीमारियों के कारण नागरिक परेशान है।

झाबुआ से दीपेश प्रजापति की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.