राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

May

रितेश गुप्ता @थांदला

म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक के तारतम्य में शा. महाविद्यालय थांदला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य डॉ. जी.सी. मेहता की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमे उन्होने बताया कि जिला स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेन्ट समूह (कलेक्टर एवं अग्रणी महाविद्यालय) के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी को अवगत करवा कर ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ करना। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत भौतिक उपस्थिति रहेगी। साथ ही आनलाईन कक्षायें भी संचालित की जावेगी। दोनों प्रकार की कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय सारणी रहेगी। अतिरिक्त संचालक महोदय को प्रति सप्ताह निरीक्षण प्रतिवेनदन प्रेषित करना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नवीन पाठ्यक्रम के उद्देश्य, सरंचना, संदर्भ ग्रंथ एवं ई-लिंक उपलब्ध करवाई गई है। जिसके अनुसार अध्यापन कराया जायेगा साथ ही नवीन पाठ्यक्रम के लिए हिन्दी ग्रंथ अकादमी को लेखक प्र्राध्यापकों ने नाम प्रेषित किये जायेगे। इसके साथ राष्ट्रीय शिक्षा 2020 के परिप्रेक्ष्य में 15 से 25 सितंबर तक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके पश्चात् 27 -30 सिंत. तक स्थानीय स्तर पर अभिभावकों , प्रबुद्धजन, शिक्षाविद् एवं उद्योग पति के साथ कार्यशाला आयोजित की जावेगी। इन बिन्दुओ पर विस्तृत विचार विमर्श में महाविद्यालय के प्रो. एस.एस. मुवेल, डॉ. बी.एल. डावर, डॉ. मीना मावी, प्रो. एच. डुडवे, प्रो. मनोहर सोंलकी, डॉ. शुभदा भौसले, प्रो. हर्षवर्धन राठौर, प्रो. दीपमाला मंसारे, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. संदीप यादव, प्रो. कंचना बारस्कर, प्रो. छत्तरसिंह चौहान, प्रो. करण सिंह बामनिया, दिनेश मोरिया आदि उपस्थित थे।