झाबुआ। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के आठ में से पांच जगह पर नगरीय चुनाव में अपना परचम लहराया जबकि भारतीय जनता पार्टी जिन पर वह पहले काबिज थी सिमट गई है। जिला कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के नगरीय चुनाव में काॅग्रेस की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। रतलाम संसदीय क्षेत्र के धामनोद नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत एवं राणापुर नगर पंचायत के पार्षद पद के उपचुनाव में तथा झाबुआ जिले की रामा ब्लाॅक के धांधलपुरा एवं डोचका में कांग्रेस समर्थित सरपंचों ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है। जहां झाबुआ के धांधलपुरा पंचायत में करणसिंह एवं ढोचका पंचायत के विपिन भाई ने भारी जीत के बाद आज झाबुआ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के पास पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद भूरिया ने उनकी इस जीत पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी। भूरिया ने कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव के एक के बाद एक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने यह सिद्व कर दिया है कि जनता ने अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए उन्हें नकारना प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में भी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी तथा भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी। जनता भाजपा की कथनी व करनी को समझ चुकी है। तथा जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की नीतियों को सराहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रकाश राका, वालसिंह मेडा, नगर पंचायत अध्यक्ष राणापुर कैलाश डामोर, चंदू पडियार, वैभव अग्रवाल, गोपाल सोनी, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, राजेश भट्ट, हेमचंद्र डामोर, सलेल पठान, रूपसिंह डामोर, केमता रतन सिंह डामोर, बहादुर अमलियार, खेलजी भूरिया, फतेहसिंग, तोलसिंग धुलिया आदि ने इस चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी।
Trending
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
- जल जीवन मिशन की कार्यशाला में जल प्रदाय योजना पर चर्चा की
- महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
- बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार एंबुलेंस घर में घुसी
- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय के दो छात्रों का आईआईएससी बेंगलुरु के भ्रमण हेतु चयन
- चारभुजाजी की 32वीं पदयात्रा का छकतला में भव्य स्वागत, आज आलीराजपुर से रवाना होंगे
- आलीराजपुर जिले को मिली 8 नई डायल 112 गाड़ियां
- पागल कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची को काटा, ग्रामीणों में भय
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय