झाबुआ। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के आठ में से पांच जगह पर नगरीय चुनाव में अपना परचम लहराया जबकि भारतीय जनता पार्टी जिन पर वह पहले काबिज थी सिमट गई है। जिला कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के नगरीय चुनाव में काॅग्रेस की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। रतलाम संसदीय क्षेत्र के धामनोद नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत एवं राणापुर नगर पंचायत के पार्षद पद के उपचुनाव में तथा झाबुआ जिले की रामा ब्लाॅक के धांधलपुरा एवं डोचका में कांग्रेस समर्थित सरपंचों ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है। जहां झाबुआ के धांधलपुरा पंचायत में करणसिंह एवं ढोचका पंचायत के विपिन भाई ने भारी जीत के बाद आज झाबुआ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के पास पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद भूरिया ने उनकी इस जीत पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी। भूरिया ने कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव के एक के बाद एक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने यह सिद्व कर दिया है कि जनता ने अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए उन्हें नकारना प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस पार्टी आने वाले चुनाव में भी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी तथा भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी। जनता भाजपा की कथनी व करनी को समझ चुकी है। तथा जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की नीतियों को सराहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रकाश राका, वालसिंह मेडा, नगर पंचायत अध्यक्ष राणापुर कैलाश डामोर, चंदू पडियार, वैभव अग्रवाल, गोपाल सोनी, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, राजेश भट्ट, हेमचंद्र डामोर, सलेल पठान, रूपसिंह डामोर, केमता रतन सिंह डामोर, बहादुर अमलियार, खेलजी भूरिया, फतेहसिंग, तोलसिंग धुलिया आदि ने इस चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी।
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल