बीजेपी मंडल अध्यक्षों ओर प्रतिनिधियों के चुनाव मे विधायकों की खूब चली

- Advertisement -

झाबुआ लाइव ” POLITICAL” डेस्क रिपोर्ट

download (1)

बीजेपी मंडल अध्यक्षों ओर प्रतिनिधियों के नामो का एलान होते ही अब यह चर्चा शुरु हो गयी है कि आखिर इस घोषणा मे किसकी चली है झाबुआ लाइव की पड़ताल मे यह बात सामने आ रही है बीजेपी के मौजूदा जिलाध्यक्ष ” शैलेष दुबे” ओर क्षेत्रीय विधायकों की राय को संगठन ने फिर से तवज्जो दी है झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष पद पर बबलू सकलेचा को बनवाने मे दुबे कामयाब रहे वही पेटलावद मंडल अध्यक्ष शंकर भी शैलेष दुबे के समर्थक है बाकी सभी शैलेष दुबे खेमे के समर्थक विधायकों की अनुशंसा है । राणापुर मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हठीला को मनोहर सेठिया समर्थक बताये जा रहे है इस पूरे संगठन चुनाव मे शैलेष दुबे ने एक पांसा यह फेंका है कि भले सीधे उनके समर्थक ना बने पर खुले विरोधी भी ना बनने पाये । इसलिए उन्होंने पुरुषोत्तम प्रजापति की मेघनगर में सुनी तो कल्याणपुरा में प्रवीण सुराना की राय को तवज्जो दी गयी । रामा मंडल अध्यक्ष निर्मला समर्थक है तो झाबुआ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरु शांतिलाल बिलवाल समर्थक है । पहले यह कहा गया था कि ज्यादातर गैर आदिवासी मंडल अध्यक्ष बन सकते है लेकिन 80 % मंडल अध्यक्ष आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता है इसका मतलब साफ है कि अब जिला अध्यक्ष ” गैर आदिवासी ” हो सकता है अगली 28 दिसंबर को जिलाध्यक्ष के नाम का एलान संभव है ।