उपभोक्ता दिवस पर हुई औपचारिकता
झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने उपभोक्ता दिवस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष में एक बार जिला प्रशासन उपभोक्ता दिवस मनाकर औपचारिकताएं पूर्ण कर लेता है, अन्य दिनों में उपभोक्ताआंे की समस्याओ, उनके साथ हो रहीं ठगी, शोषण की ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं रहता है। भूरिया ने जिला प्रशासन के खाद्य विभाग, नाप-तोल विभाग, ओषधि एवं प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि इन विभागो द्वारा उपभोक्ता दिवस पर महज कार्यक्रम आयोजित कर और उसमें चुनिंदा लोगों को आमंत्रित कर तथा प्रदर्शनी लगाकर अपनी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाती है। यदि इन विभागों के वर्षभर के कार्रवाईयो के आंकड़े देखे जाए तो महज शून्य ही दिखाई देंगे। विभागों के अधिकारी केवल कार्यालयो में बैठकर कागजी खानापूर्ति करते है।
उपभोक्ता हो रहे जमकर शोषण का शिकार
भूरिया ने आगे बताया कि जिलेभर में उपभोक्ताओ के साथ ठगी हो रहीं है। तोल-कांटों में गड़बड़ी की जा रहीं है। अमानक स्तर की सामग्रियां प्रदान की जा रहंी है। निर्धारित से अधिक राशि लिए जा रहे है। उन्हें सडे़-गले खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। इस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। सरकार के निर्देश पर केवल एक दिन कार्यक्रम कर जिला प्रशासन यह जाहिर करता है कि वह उपभोक्ताओं के हितों के लिए तत्पर है, लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ ओर है।
कांग्रेस करेगी आंदोलन
भूरिया ने जिला प्रशासन के इन विभागांे को चेताते हुए कहा कि यदि समय रहते यह विभाग अपने कर्तव्य के प्रति जाग्रत नहीं हुए, तो कांग्रेस उपभोक्ताओ के हितो को ध्यान में रखने हेतु उन्हे शोषण से मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ेगी और कड़ा रूख अपनाने को भी बाध्य होगी।
Trending
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
- सोंडवा क्षेत्र में शनिवार तो सोमवार को छकतला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
- शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम बदला, अब इस आदिवासी नेता के नाम से पहचाना जाएगा
- कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया
- पुलिस ने अवैध शराब से भरा आईशर वाहन पकड़ा, कार्रवाई जारी
Next Post