वैक्सीनेशन करवाने के बाद रोटरी सेल्फी पॉइंट पर खिंचवाई फोटो, फलिए के 10 ओर को लाने का लिया संकल्प

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

 कन्या शाला में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप को देख कौतूहल वंश मोरडुगरा का तड़वी पटेल मगन अचानक रुका पंजीयन कार्य में सहयोग कर रहे रोटरी क्लब के इलेक्ट सेक्रेटरी महेंद्र सिंह सोलंकी पूर्व पटवारी से फलिया पटेल मगन ने पूछा कि तमुपन किनी चोपड़ी बडावी रा जब उसे सोलंकी ने बताया कि कोरोना को हराने मुफ्त में वैक्सीनेशन लगाई जा रही है ओर उसके पंजीयन कार्य में स्वयं सेवा दे रहे हैं तो पहले मगन झिझका फिर सोलंकी की समझाश से तुरंत मान गया व खुशी-खुशी पंजीयन करवा कर टिका लगवाया मगन ने रोटरी सेल्फी पोइंट पर फोटो भी खींचवाई।
मगन सुई (टीका) लगाकर प्रसन्न मुद्रा में बाहर आकर अपने अंचल की भाषा मे बोला हउ डरवानी कोई वात नि मले मगन ने अपने ग्रामीणों व फलिए को जागरूक करने व वैक्सीनेशन करवाने का संदेश देते हुए कहा कि वे अपने साथ फलिए के 10 और लोगों को साथ लेकर वैक्सीनेशन करवाऐगे।इस बात को लेकर संकल्पित हुआ मगन…..मगन होकर वैक्सीनेशन करा कर चला गया पर झिझक डर कोतुहल अफवाह को पीछे छोड़ जागरूकता का संदेश दे गया।

दूसरे दिन 18 प्लस के 130 टीके, 20 को 45 प्लस के वैक्सीनेशन डोज लगे

रोटरी क्लब अपना के विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सी बी एम ओ डॉ सेलक्षी वर्मा के विशेष प्रयास व युवा जिलाधीश सोमेश मिश्रा के अथक नवाचार जागरूकता के चलते 18 व 18 प्लस के युवा युवतियों में निरंतर उत्साह बरकरार है। वैक्सीनेशन द्वितीय चक्र में बुधवार को भी प्रात 9 बजे से युवाओं की कतार लगना शुरू हो गई। वैक्सीनेशन पॉइंट पर रोटरी सेल्फी पॉइंट ने भी नवीन नवाचार करते हुए कार सहित सेल्फी की विशेष व्यवस्थाओं की। जिसका युवक-युवतियों ने लुफ्त उठाया सेल्फी सोशल मीडिया पर मेरी सुरक्षा मेरा कवच थीम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी की जा रही है ।सी एच ओ दीपिका व सी एच ओ निनामा प्रात से ही देर शाम तक पंजीयन प्रक्रिया व सलोट मिलान का कार्य करते रहे तो आशा कार्यकर्ता रीता वसुनिया सी एच ओ सु श्री ध्रुवे टीकाकरण प्रक्रिया में सेवारत रहे स्वास्थ्य विभाग के विनोद नायक स्टोर प्रभारी प्रदीप नायक हितेश प्रजाप्रति वैक्सीनेशन प्रभार से जुड़े दीपक परमार रुबीना खान श्री मंसूरी निर्मला आदि का सहयोग सराहनीय रहा रोटरी क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री के साथ निलेश भानपुरिया महेंद्र सिंह सोलंकी पत्रकार अली असगर बोहरा भूपेंद्र बरमडलिया कवि निसार पठान प्रांजल शर्मा आदि टीम के साथ अभिनंदन नांदेचा दर्पण पांचाल कन्या उमावि परिसर के लेखापाल दिलीप ठाकुर एवं स्टाफ तहसील कोतवार नगर परिषद कर्मचारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.