झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
पिछले कई महिनों से थान्दला कृषि उपज मण्डी के माध्यम मे स्थानीय व्यापारियों द्वारा कृषि उपज मंडी से भरे वाहन प्रतिदिन बिना अनुज्ञा में पड़ोसी राज्य गुजरात एवम राज्यस्थान की ओर धड़ल्ले से जा रहे है। जिस पर शासन द्वारा लगाम नही कसी जा पा रही है। स्थानीय व्यापारियों एवं मण्डी कर्मचारियों की मिली भगत आपसी सेटिंग के चलते लाखों रुपयों का राजस्व हानि हो रही। इसी के चलते गत दिनों थान्दला से सोयाबीन भर कर वाहन क्रमांक एमपी 09 केडी 8515 एवं जीजे 20 4739 प्रवीण ट्रेड्स द्वारा करीबन 365 क्विंटल अवैध सोयाबीन बिना मंडी अनुज्ञा थान्दला से जावरा की ओर जा रहा था।तभी रतलाम मण्डी सचिव आर.् वसुनिया द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर पांच गुना पेनल्टी लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए वसूल किए। वसुनिया ने बताया कि लगातार झाबुआ जिले से बिना अनुज्ञा के वाहन अवैध तरीके से नीमच-जावरा की और परिवहन होने की लगातर सूचना मिल रही थी। जिसके चलते आज वाहनों की को पकड़कर कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे कि जिले से प्रतिदिन वाहन मंडी अध्यक्ष की सेटिंग से बिना अनुज्ञा के जाते है। जिस पर स्थानीय मंडी अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा कार्रवाई नही की जाती है। अगर थान्दला मंडी द्वारा यह कार्रवाई की होती तो यह श्रेय थान्दला मंडी को मिलता मगर थान्दला से बिना अनुज्ञा के वाहन भरकर रवाना हुवे यह मण्डी के आला अधिकारी को भी नही पता विचारनीय पहलू है।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
Next Post