वॉलिंटियर्स को कोरोना से बचाव के लिए दिलवाई शपथ

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान अंतर्गत थांदला विकासखंड के जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स की बैठक जनपद कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई । बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अमित शाह तथा विकासखंड समन्वयक वर्षा डोडियार भी उपस्थित रहे । बैठक के आरंभ में विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए कोरोना वॉलिंटियर्स ने अपने ग्रामों में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी उल्लेखनीय है कि यह कोरोना वॉलिंटियर्स ग्राम में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों जैसे दीवार लेखन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन जनता कफ्र्यू के पालन सैनिटाइजर के उपयोग टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन एवं समझाइश, मास्क के उपयोग के प्रति जन जागरण गतिविधियों के माध्यम से ग्राम में कोरोना से बचाव की दिशा में सतत कार्यरत है। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इन कोरोना वॉलिंटियर्स को ग्राम स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति में जोड़ा गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कोरोना वॉलिंटियर्स को डोर टू डोर सर्वे कर लक्षण वाले मरीजों का चिन्ह आंगन पर उन्हें किट वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनता कफ्र्यूू के धन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने और टीकाकरण लोगों को प्रेरित करने के लिए भी बताया। बैठक के अंत में समस्त वॉलिंटियर्स को कोरोना से बचाव की दिशा में शपथ भी दिलवाई गई । आभार विकास खंड समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.