12 साल से नाली की परेशानी, अब वार्डवासियों ने दिखाई एकता, ग्राम पंचायत को दिया आवेदन

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

वार्ड क्रमांक 12 के रहवासी नाली को लेकर 12 साल से परेशान है,लेकिन हर बार आश्वसन ओर वादा खिलाफी के शिकार है। दरअसल ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने वार्ड 12 है यहां के रहवासी हर बारिश परेशान होते देखे जाते है 12 साल पूर्व सड़क तो बनी लेकिन यहां के रहवासियों से सड़क निर्माण कम्पनी का आपसी तालमेल नही बना लिहाजा यहां नाली नही बन पाई।

अब रहवासियों ने परेशान होकर ग्राम पंचायत को आवेदन दिया है जिसमे वार्ड के रहवासियों ने हस्ताक्षर भी किए है जिसमे मांग की है कि वार्ड 12 की नाली बनाई जाए साथ ही पंचायत के सामने स्थित शासकीय रास्ते पर वर्षो पुरानी नाली जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है जहां से पूरे वार्ड 12 के रहवासियों के घरों के पानी के साथ बारिश के दिनों में झाबुआ रोड की ओर से बहता हुवा सड़क का पानी भी इसी शासकीय रास्ते से होकर गुजरता है यह नाली भी अब क्षतिग्रस्त हो गई है इस नाली में मिट्टी कचरा आदि जमा होने से जाम हो चुकी है इस बार यहां ध्यान नही दिया तो बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाएगा ओर सड़क से नीचे घरों में चला जाएगा इस नाली का नवनिर्माण कर इसके ऊपर सीसी रोड बनाए जाने की मांग का एक आवेदन वार्डवासियों ने लिखित हस्ताक्षरित कर ग्राम पंचायत को दिया है जिसमे उन्होंने नाली बनाने को लेकर सहमति दी है इस नाली का गहरीकरण करके यहां पर थोड़ा नीचे सीसी मार्ग बनाया जाए तो सबकी परेशानी दूर हो जाएगी दूर हो ग्राम पंचायत की और से कहा जा रहा है कि मेला समाप्त होने के बाद उक्त कार्य करवाया जाएगा ऐसे में वार्डवासियों को अब इंतजार है कि उक्त का कार्य कब तक शुरू हो पाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.