शराब ठेकेदार व आबकारी की मिलीभगत से जमकर हो रहा अवैध शराब का खेल ,सील दुकानों से शराब गायब देर रात दिखावे के लिए दुकान फिर कर दी गई सील
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
कोरोना सक्रमण के चलते जहा सभी ओर लोक डाऊन है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब दुकाने बंद करने के निर्देश दे रखे है लेकिन बावजूद उसके आबकारी अधिकारियो की कृपा से अवैध शराब खूब बिक रही है । दरसअल रायपुरिया की शराब दुकाने दिखावे के लिए महज कागजो में सील दिखाई दे रही है क्योकि यहां अवैध शराब विक्रेता याने ठेकेदार के एजेंट दुगुने दामो में जमकर शराब किराना दुकानों की आड़ में बेच रहे है । इन अवैध शराब विक्रेताओं के पास यह शराब कहा से आ रहीं है जब इसकी पुख्ता जानकारी जुटाई तो देखा गया कि सोमवार शाम शराब दुकानों के तालों पर लगी सील नदारद दिखी इस बात की जानकारी मय प्रमाण आबकारी के अधिकरियो को दी गई। इन दुकानों पर लगी सील को तोड़कर यहां से शराब की खेप को अवैध शराब विक्रेताओं तक पहुँचाया गया है खबर तो यह भी है कि ठेकेदार अपने रायपुरिया ऑफिस से भी शराब सप्लाय कर रहा है ।
![]()
