बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को साइकिल वितरण किया

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

बाल दिवस के उपलक्ष में मिडिल स्कूल में  साइकिल वितरण कार्यक्रमआयोजित हुआ। बालक प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राठौर सरपंच सरपंच पति नंदलाल निनामा ,बीआरसी रेखा गिरी थे। 

अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए शांतिलाल मुनिया ने कहा छात्र-छात्रा दूर दूर से पढ़ाई करने पैदल आते जाते है उनकी परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह योजना चलाई। भाजपा की सरकार कई योजना छात्र छात्राओं के लिए चलाई है स्कूलों में मध्यान्ह भोजन ,निशुल्क पुस्तक वितरण ,गणवेश वितरण ,छात्रवृत्ति आदि। ऐसी तमाम योजनाएं छात्र छात्राओं के लिए लागू की गई है। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र लाला ने बच्चो से खूब मन लगाकर पढ़ाई कर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन करने की बात बच्चो से कहि । ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने कहा कि जो छात्र छात्र वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करेगा उन छात्र छात्राओं को   26 जनवरी को  ग्राम पंचायत सरपंच के हाथों पुरस्कार मिलेगा। ओर जो छात्र छात्राएं उच्च अंक प्राप्त करेगा। उसे ग्राम पंचायत भी अलग से साईकिल वितरण करेंगी इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य कल्पना वर्मा बीएससी महेश काग, एमडीएम प्रभारी नानूराम गामड़ एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पाटीदार ने किया आभार शिक्षक खुशाल सिंह चौहान ने माना।