घोषित लाइसेंसी शराब ठेकेदार अधोषित एजेंटों तक जीप के जरिए पहुँचा रहा अवैध शराब पुलिस व आबकारी दोनो मौन

रायपुरिया लवेश, स्वर्णकार

रायपुरिया में शराब की दो लाइसेंसी शराब दुकान पहली पंचायत काम्प्लेक्स की पश्चिम दुकानों तथा दूसरी कल्याणपुरा मार्ग पर संचालित हो रही है शराब की इन दोनो दुकाने से शराब ठेकेदार को फुटकर में शराब बेचने का अधिकार है लेकिन इन नियमो को मिलीभगत के माध्यम से ठेकेदार ताक में रखे हुवे है शराब ठेकेदार इन दुकानों के माध्यम से अधोषित शराब दुकान याने शराब ठेकेदार द्वारा नियुक्त एजेंटों तक दो जीप से शराब को अवैध रूप से परिवहन कर पहुँचा रहा है जानकारी अनुसार अकेले रायपुरिया में 5 तो पूरे इलाके में शराब ठेकेदार के कुल 100 के करीब एजेंटो के यहां शराब ठेकेदार की शराब बेची जा रही है यहाँ शराब ठेकेदार की ही शराब ठेकेदार की अनुमति से बेची जा रही है मार्च माह के अंत मे अवैध शराब के विक्रेताओं पर आबकारी एक्ट में कार्रवाही हुई लेकिन 1 अप्रेल को नए ठेकेदार के आने के बाद इस तरह की कार्यवाही होती दिख नही रही है रायपुरिया में शराब दुकान से फुटकर में शराब बेचने वाला ठेकेदार साठगांठ करके अपनी दो जीप के माध्यम से थाने के ठीक सामने से गुजरकर रामनगर,सोयला,कुड़वास,धनपुरामोहनकोट, रसोड़ी के गांवों तक तथा जामली,बेकलदा,सामली,पीठड़ी बनी,बोलासा,तारखेड़ी,मोखमपुरा धतुरिया बख्तपुरा तक एजेंटो तक शराब पहुचा रहा है वही रायपुरिया के एजेंट शराब दुकान से शराब लाकर ठेकेदार की शराब बेच रहे है शिकायत होने पर या टारगेट पूरे करने के लिए ठेकेदार ओर इनके एजेंट मिलकर एजेंटो के यहां काम करने वाले वर्कर के नाम छोटे छोटे शराब के आबकारी एक्ट में केस बनवाकर खाना पूर्ति कर लेते है लेकिन शराब ठेकेदार द्वारा जीप में भरकर अवैध परिवहन कर ले जा रही दर्जनों शराब की पेटियों पर कार्यवाही नही की जाती है शराब ठेकेदार द्वारा किए जा रहे इस अवैध परिवहन की जानकारी होने के बावजूद इन पर कार्रवाही नही की जाना सम्बंधित विभाग की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है गौरतलब है मार्च के अंत मे अवैध शराब विक्रेताओं पर हुई कार्रवाही अब थम सी गई है ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नियुक्त एजेंट पर दिखावे की कार्रवाही हो जाती है लेकिन ठेकेदार की जीप से अवैध परिवहन खुले आम होता देखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की सम्बंधित विभाग यदि समय रहते कार्रवाही नही करता है तो फिर ग्रामीण ठेकेदार की इन शराब से भरी जीप के वीडियो फ़ोटो बनाकर ठेकेदार की इन जीप को रोकेंगे ओर प्रशासन को इसकी सूचना देंगे तब प्रशासन को जीप के चालक तथा ठेकेदार पर प्रकरण पंजीबद्ध करना होगा ।

Comments are closed.