कोरोना योद्धाओं का पत्रकारो ने किया स्वागत;  एसडीओपी बामनिया बोली -चौथे स्तंभ का भी योगदान इसलिए आपका भी स्वागत

0

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

कोरोना सक्रमण से संघर्ष करते हुवे 50 दिन हो चुके है पुलिसकर्मी स्वस्थ्यकर्मी कोरोना से बचाव के लिए काम कर रहे है पत्रकार संघ ने कोराना कर्मवीर योद्धाओ का स्वागत सम्मान किया गया। गौरतलब है पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनता की सुरक्षा करने के लिए दिन रात सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसे जवानों को हौशला बढ़ाना चाहिए ये सभी 55 दिनों से इस कार्य मे लगे हुवे है और आज भी हमारी सुरक्षा देखभाल कर रहे हैं ऐसे जवानों चिकित्सकों पर हमें गर्व महसूस हो रहा है  उनकी वजह से ही आज हम घरों में सुरक्षित रह रहे हैं रायपुरिया के समस्त पत्रकारो ने सभी कर्मवीर पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया ।एसडीओपी बबिता बामनिया ने कहा कि पत्रकार भी अपनी जान की परवाह किए बिना खबरों के लिए लगे हुवे है ।आप सभी का भी स्वागत है अभिनंदन है कार्यक्रम का संचालन माही धारा के संपादक देवी सिंह भूरिया ने किया उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार अनिल मुथा ने कहा कि आज आप सभी की वजह से ही हमारे ग्रामीण अंचल के क्षेत्र के ग्रामीण जन सुरक्षित रह रहे हैं । आभार पत्रकार लवेश स्वर्णकार ने माना कार्यक्रम में तीन थाने के टीआई मौजूद रहे रायपुरिया थाना प्रभारी टीआई कैलाश चौहान, कल्याणपुरा थाना प्रभारी टीआई के एल डांगी,पेटलावद टीआई संजय रावत एसडीओपी बबीता बामनिया रायपुरिया के चिकित्सक के एस कटारा महिला चिकित्सक सीता काग ओर सभी स्टाफ के कर्मचारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम की वजह से ही हमें हौसला मिलता है हमारी यही कोशिश रहती है कि हमारे क्षेत्र की जनता पूर्ण तरह से सुरक्षित रहे। इस अवसर पर पत्रकार महेंद्र प्रताप सिंह राठौर,राजेश राठौर, विशाल व्यास, शुभम भारती, अजय पाटीदार, नंदलाल निनामा,पन्नालाल पाटीदार,आशीष त्रिवेदी,संदीप पवार,गोपाल बहुगुणा, रजनी कांत शुक्ला उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.