आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में गेहूं खरीदा का कार्य शुरू

May

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

शासन के निर्देशानुसार आज आदिम जाति सेवा सरकारी सस्था के केंद्र छपरा पाड़ा में गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया। शाखा प्रबंधक देवी सिंह कामले व सस्था के मैनेजर देवीसिंह सिंगाड ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। 15 अप्रैल को शुभारंभ हुआ जिसमें किसान चंद्रप्रकाश वासुदेव तिलक लगाकर स्वागत किया। 12 के पंजीयन हुए थे उन किसानों के के s.m.s के माध्यम से शासन ने आज उनके गेहूं तुलाई हुई छोटे किसानों को पहले प्राथमिकता देते हुए मैसेज किए थे। सस्था मैनेजर देवी सिंह सिंगाड ने बताया कि हमने संपूर्ण व्यवस्था कर रखी है। साथ किसानों से अपील कर रहे हैं कि s.m.s. के माध्यम से केंद्र पर पहुंचे वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा गया। पंजीयन कार्यालय पर गोल घेरे बनाए गए हैं ताकि पूरी बनी रहे तथा उन्होंने कहा कि एस एम एस प्राप्त हुए किसान ही केंद्र पर पहुंचे। रायपुरिया सस्था पर 2 केंद्र बनाए गए हैं। रोजाना 12 किसानों के गेहूं तुलाई का कार्य चलेगा गेहूं केंद्र का निरीक्षण करने के लिए सुबह क्षेत्र के तहसीलदार जितेन्द अलावा, रायपुरिया थाना प्रभारी कैलाश चौहान व हल्का पटवारी श्याम पाल चंद्रावत पहुंचे सभी ने यही कहा कि सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करें। वही केंद्र पर पानी की व्यवस्था भी कर रखी है। संस्था के सभी कर्मचारी केंद्र पर मौजूद थे जिसमें भागीरथ पाटीदार, देवी सिंह त्रिवेदी, घनश्याम पाटीदार, हितेश विश्वकर्मा, नारायण पाटीदार, भंवर सिंह चौहान किसानों के गेहूं खरीदी की तैयारियां कर रखी गई सिर्फ वह तो किसान के इंतजार कर रहे थे।

 

)