नीम चौक स्थित धार से आए पूर्व सैनिक को ग्रामीणों की शिकायत पर 14 दिनों के लिए कवारेंटाईन भेजा

May

 लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया

अभी अभी सूचना मिल रही है कि रायपुरिया नीम चोक स्थित एक व्यक्ति जो कि पूर्व सैनिक बताया जा रहा है उसे ग्रामीणों की शिकायत पर 14 दिनों के लिए कवारेंटाईन में भेजा गया है जिसकी मेडिकल ऑफिसर डॉ कटारा ने पुष्टि भी कर दी है डॉ के अनुसार अच्छी बात यह है कि कि उन्हें फिलहाल कोई दिक्कत नही हो रही है बताया जा रहा है यह व्यक्ति धार से आया है धार में कोरोना के पोजेटिव मरीज मिले है ऐसे में पूरी तरह सुरक्षीत इलाके के लिए प्रशासन कोई रिस्क नही लेना चाहता है बताया जा रहा है इंदौर और उज्जैन से भी कई लोग इलाके में आ चुके है जागरूक नागरिकों ने प्रशासन को अवगत भी करवाया था लेकिन उन्हें प्रशासन ने कवारेंटाईन सेंटर नही भेजा ।