पारा में छोटी सी बात को लेकर बना माहौल, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत

May

पारा। मंगलवार दोपहर झाबुआ रोड पर स्थित अपने घर के सामने गाड़ी धो रहे व्यक्ति से रासते से गुजर रहे कुलदीप राठौर की गाड़ी पर पानी जाने के बाद को लेकर कहा सुनी से शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई। 

विवाद इतना बढ़ा कि हिंदू संगठन के कुछ पदाधिकारी ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर कार्यवाही करने की बात को लेकर बस स्टैंड पर आकर धरना दे दिया। स्थानीय पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन माहौल बनता देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर एसडीओपी  रूपरेखा यादव, झाबुआ कोतवाली टीआई टीएस डावर पारा पहुंचे। पुलिस एवं स्थानीय नागरिकों की समझाने के बाद आपस में माफी मागने पर मामलें को वही खत्म कर दिया गया। पारा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोहली ने बताया यूनुस मुर्गीवाला ने कुलदीप राठौड़ से माफी मांगने पर मामले को वही खत्म कर  दिया गया। 

 ..