बाजार में बाइक सहित धराया बाइक चोर; पुलिस को मिली सफलता

- Advertisement -

रोहित सोनी @ पारा

दिनांक 03/02/2023 को मैं सउनि विपीन वर्मा, प्रआर 434 सुभाष, आर 615 एलाम के जैन समाज जुलुस इंतजाम में कस्बा पारा में रवाना हुआ था दौराने कस्बा भ्रमण करते बस स्टेण्ड पारा में मुखबीर से सुचना मिली की बलोला से पारा तरफ एक व्यक्ति मो.सा. से आ रहा है जिसके पास काले रंग की पेशन प्रो बिना नम्बर की मो.सा. है उक्त मो.सा. चोरी की है उक्त व्यक्ति के पास कोई कागजात नहीं है। जिससे मुखबीर की सूचना से हमराह फोर्स को अवगत कराया व रवाना होकर रानापुर चौराहा हनुमान मन्दिर के पास पहुँचा एक मो.सा. को रोका तो वह व्यक्ति मो.सा. छोडकर भागने लगे जिसे हमराह फोर्स कि मदद से पकडा उस व्यक्ति का नाम पता पुछते अपना नाम नन्दु पिता अन्तरसिंह रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बलोला छोटी का होना बताया जो काले रंग की पेशन प्रो बिना नम्बर की मो.सा चला कर आ रहा था नन्दु से उक्त मो.सा. के संबंध में वैध कागजात का पुछते कोई स्पष्ट जवाब नहीं बताया व कोई कागजात नहीं होना बताया। फिर विश्वास में लेकर पुछताछ करी तो उक्त व्यक्ति व्दारा अपने पास रखी मो.सा. चोरी की होना बताया। जिससे आरोपी नन्दु पिता अन्तरसिंह जाति रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बलोला छोटी से काले रंग की पेशन प्रो मो.सा. जिसका चेचिस.न.MBLHAR188J5J01767 व इंजन न.कुछ अंक घिसे हुए 152797CM6BC पुरानी किमती 60,000 हजार रु.की जप्त किया व आरोपी नन्दु को गिरफ्तार किया व बाद आरोपी नन्दु के विरुध्द इस्तगासा क्र. 01/2023 धारा 41(1-4),102 जा.फो., 379 भादवि का दर्ज किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेन्द्रसिंह राठौर ,सउनि विपीन वर्मा, प्र.आर 434 सुभाष, प्रआर 89 रईस ,आर.एलाम का सराहनीय योगदान रहा ।