सामाजिक महासंघ ने जिले के वृद्ध जनों को सम्मानित किया, महाकाली मंदिर पर हुआ आयोजन 

May

पारा। झाबुआ जिला में सामाजिक महासंघ के द्वारा इस वर्ष वृद्ध जनों का सम्मान कार्यक्रम किया गया था। इसके अंतर्गत पारा में आज वरिष्ठ जनों का श्री कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा प्रांगण पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें सामाजिक महासंघ के बैनर तले उन्हें मोमेंटो एवं शाल श्रीफल बैठकर वृद्ध जनों का सम्मान किया गया। जिसमें पारानगर के रिटायर अध्यापक एवं रामायण मंडल के सदस्य रमनलाल पांचाल एवं नाथूलाल प्रजापत का सामाजिक महासंघ के पदाधिकारी एमएल फुल पगारे प्रदीप पांडेया पीसी रायपुरिया एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार झाबुआ तहसील अध्यक्ष bl कटारा एवं पारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठौड़ कालिका माता मंदिर गादी पति सतीश अजनार एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा की उपस्थिति में दोनों वरिष्ठ जनों का मोमेंटो शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने वरिष्ठ जनों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला एवं परिवार में एवं समाज में वरिष्ठ जनों के महत्व को बताया। इस अवसर पर कालिका माता मंदिर समिति के जितेंद्र प्रजापत चेतन कर हेमेंद्र प्रजापत सहित हरिओम पांचाल शिवम पांचाल राहुल कर मानसिंह आदि उपस्थित है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन अशोक बलसोरा के द्वारा किया गया किया गया एवं आभार प्रकट नितिन राठौड़ के द्वारा माना। इस अवसर पर जिले से पधारे सभी पदाधिकारी ने मंदिर प्रांगण की प्रशंसा की एवं आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही ।