पारा। धर्म नगरी पारा में 1 दिसंबर गुरुवार से हो रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन 7 दिसंबर बुधवार को बहुत ही सुंदर एव भव्यता से समापन कार्यक्रम किया गया। भागवत कथा का वाचन पंडित श्री अशोकानंद जी महाराज द्वारा किया गया था। जिन्होंने 7 दिनों तक धर्मनगरी पारा में ज्ञान की ऐसी गंगाबाई बहाई की लोग श्रीमद् भागवत कथा को सुनने में लीन हो गए।

पारा नगर में श्रीमद् भागवत कथा का सफल आयोजन श्री रामायण मंडल, श्री गणेश मंडल के द्वारा कराया गया । जिसके सहयोगी सर्व हिंदू धर्म समिति रही सभी के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम सुचारू रूप से किया गया। कथा समापन के पश्चात कथावाचक पंडित श्री अशोकानंद जी महाराज को समिति के सदस्यों द्वारा पगड़ी श्रीफल साल से सम्मान सम्मानित किया गया । पंडित जी के साथ पंडित जी के सहयोगी रहे तबला वादक, गायक, केसियो मास्टर,आदि के साथ में लाइट साउंड और टेंट की व्यवस्था करने वाले गौरव डोडियार को भी गमछा और सम्मान निधि से सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने में विशेष भागीदारी निभाने वाले मनोज सोनी को भी नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का सम्मान करने के पश्चात श्रीमद् भागवत गीता की पोती को मनोज सोनी के निवास स्थान तक ढोल नगाड़ों के साथ ले जाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष श्री गादीपति सतीश अजनार,मनोहर डोडियार, संतोष अरोड़ा, लाखनसिंह डोडियार, संदीप सोनी, मनोज सोनी, पृथ्वीसिंह डोडिया अर्जुन प्रजापत, चेतन डोडिया, अशोक बलसोरा, शुभम सोनी, अंकित चौहान राजा सरतालिया आदि धर्म प्रेमी जनों का सहयोग रहा। नगर की धर्मप्रेमी जनता ने भी कोरोना काल के बाद पहला आयोजन होने के चलते खूब आनंद लिया ।
