यातायात पुलिस ने नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया ट्राफिक नियमो के पालन का संदेश

May

  राज सरतालिया @  पारा 

यातायात पुलिस झाबुआ ने आज नगर के बस स्टेण्ड पर यातायात के नियमो को आमजनता को समझाने के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से जनता को संदेश दिया व यातायात के नियम का पालन करने कि शपथ भी दिलाई। गुरुवार हाट बाजार के दिन आज यातायात पुलिस झाबुआ ने अपनी नुक्क्ड नाटक मण्डली के माध्यम से पारा नगर के बस स्टेण्ड पर महती भीड मे यातायात के नियमो का पालन करने का संदेश दिया। नाटक मण्डली ने ग्रामीणे की भीड को शराब पीकर वाहन नही चलाने के बारे मे नाटक के द्वारा बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के क्या दुश परिणाम हो सकते हे। साथ ही ग्रामीण जनो यह भी बताया कि  वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत जरुरी हे। जिससे कि कभी अचानक किसी प्रकार की कोई दुघर्टना हो तो सीर मे किसी प्रकार कि गंभीर चैट नही पहुचे। सीर सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित। जेसे कई प्रकार के यातायात के नियमो को उपस्थित ग्रामीणो कि भीड को बताया व नाटक के माध्यम से समझाया व ग्रामीणो से कहा कि अगर अपने कभी शराब पी रखी होतो करिब चार से पांच घण्टे के बाद ही अपना वाहन चलाए। आप सुरक्षित हे तो आपका घर परिवार सुरक्षित है। साथ ही यातायात प्रभारी विजेन्द्र मुझालदा ने उपस्थित सभी लोगो को यातायात के नियमो का पालन करने कि शपथ भी दिलाई व यातायात के नियम के पर्चे भी बांटे।  इस अवसर पर एएसआई रामसिह मालवी व लाकेन्द्र खोडे,  प्रधान आरक्षक रामलाल आरक्षक संजय, दिनेश, मुकेश, संजय ,सन्तोष व उमेश उपस्थित थै।