पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे- सीईओ श्री हालु

0

रामसिंह मुणिया@ परवलिया

स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय स्कूल परवलिया में मनरेगा योजना अंतर्गत स्कूल परिसर में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों व शिक्षकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थान्दला श्री आर.सी हालु के मुख्य अतिथिय्य में किया गया सीईओ श्री हालु ने कहा की पौधारोपण बहुत ज़रूरी है,पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। देश में पर्यावरण को क्षति पहुंचने के कारण बार- बार अनेक प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।

ग्रामीणों को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि मौसम में अनिश्चित बदलाव का सबसे बड़ा कारण पेड़ों की कटाई है। भारत में तेजी से पेड़ो की कटाई हो रही है। हमें अपने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण करना होगा। अतिथियों व् ग्रामीणों ने परिसर में नीम,आंवला,गुलमोर सहित अन्य पौधों को लगाया। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, सरपंच श्री खुशाल सिंगाड़, प्रभारी प्राचार्य वरिष्ट शिक्षक श्री धर्मेन्द्र जानी, उपयंत्री श्री मनोज राय सचिव श्री रामचंद्र मालिवाड़, सहायक सचिव श्री राजेश मुणिया प्राधान्ध्यापक श्री नारायणसिंह बरमण्डलिया शिक्षकगण श्री विश्वास शर्मा श्री दलसिंह डामोर व् ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.