नानपुर-जोबट-खट्टाली रोड चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

May

जितेंद्र वाणी@नानपुर

जोबट, खट्टाली, नानपुर रोड  करोड़ो रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। लेकिन सड़क पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाई जा रही है। मिट्टी मिली हुई गिट्टी डाली जा रही है। मुरम की जगह आस पास की धूल डाली जा रही है इससे कभी भी सड़क उखड़ कर पानी मे बह जाएगी। आपको बता दे कि कई वर्षों से इस मार्ग की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है। आम जनता की मांग पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यह सड़क करोड़ो रूपये की लागत से बनाने का ठेका दिया व काम भी लगभग पूर्ण होने को है। लेकिन काम पूर्ण होने से पहले ही सड़क पर किया जा रहा मिलावटी मटीरियल आम लोगो के लिए आक्रोश बनता जा रहा है। ठेकेदार भी कभी कभार देखने आते है। सभी काम लेवर मेट पर पूरा किया जा रहा है। जिससे पुराने पुल की जगह उस पुल को नवीन पुल बता के इतिश्री कर रहे है। ऐसे घटिया निर्माण से  ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करने का मन बना रहे है। पानी की कमी भी दिखाई दे रही है। सड़क के आस पास भी ऊँचाई से मोटरसाइकिल आदि वाहन गिरने से सड़क पर दुर्घटनाएं बड़ रही है। कलेक्टर साहब संज्ञान लेवे।