मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ दाऊदी बोहरा जमात ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा है। प्रतियोगिता में बोहरा समाज के युवाओं की टीमें ही भाग ले रही है। जिसमें विजेता टीमों को नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान की जाना है।
दाऊदी बोहरा जमात की ओर से हुसैन नजमी ने बताया कि दाऊदी बोहरा जमात के 52 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन मौला तथा 53 में धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के जन्म दिवस के उपलक्ष में सैफिया ग्राउंड पर रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ जमात के जनाब साहेब मुर्तुजा हातिम राजा तथा ग्राम सरपंच रमेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, तथा थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल, ए.एस.आई मनीष कुमार ने किया।
