84 महिलाओं की स्क्रीनिंग कर संचारी असंचारी रोगों का उपचार किया

- Advertisement -

काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट

तीन राज्यों की सीमा पर पलवाड़ क्षेत्र के  उप स्वास्थ्य केंद्र हरीनगर/बालवासा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवम बाल विकास विभाग के मैदानी अमले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर्यवेक्षक तथा दायित्ववान महिला कर्मचारियों/अधिकारियों की स्वास्थ्य जांच एवम परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है। आयोजन प्रशासन द्वारा हैश टैग ब्रेक द बायस यानी पूर्वाग्रह तोड़े की थीम आधारित महिला सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए निश्चित केलेंडर कार्ययोजना अनुरूप किया गया। 

इस क्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला डॉ.अनिल राठौर एवं चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काकनवानी के डॉ. सोबान बबेरिया के निर्देश पर  डॉ. शैलेष बारिया के द्वारा HWC केंद्र हरीनगर / बालवासा के समस्त मैदानी अमले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिका पर्यवेक्षक की स्वास्थ्य जांच व परीक्षण किया गया। मेगा शिविर का आयोजन सेक्टर प्रभारी पर्यवेक्षक श्री प्रवीण धमानिया, आशा सुपरवाइजर टीटा नाथू डामोर, स्टाफ नर्स सबीना व्हाया के सहयोग से किया गया। जिसमे विभिन्न संचारी असंचारी  रोगों मानसिक व शारीरिक व्याधियों का निदान जांच परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व समस्त मैदानी अमले को स्वास्थ्य के मानसिक, आध्यात्मिक, शारीरिक, सामाजिक आर्थिक पहलुओं पर व्याख्यान देते हुए प्रभारी पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया ने कार्यकर्ताओ को योग वप्राकृतिक आहार विहार पर बल देते हुए वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास में स्वास्थ्य विभाग सहित महिला एवम बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं की महती भूमिका व उत्साहपूर्ण कार्यो की प्रसंशा की। योग सहयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं नवाचारों के साथ आधुनिक तकनीकों को अपनाने हेतु एंड्रॉयड मोबाइल द्वारा विभाग के विविध 1 से 11 पंजियों को सॉफ्टवेयर से अपडेट करने तथा कार्यों की ट्रैकिंग के लिए सभी कार्यकर्ताओ को एंड्रॉयड मोबाइल वितरण महिला एवम बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षिका वंदना मैडम द्वारा किया गया। एंड्रॉयड प्राप्त होने से कार्यकर्ताओ में अपूर्व उत्साह देखा गया। स्वास्थ्य मेगा शिविर में आशा कार्यकर्ता गीता बारिया, कविता डामोर, रमिला, मीरा सहित लेब टेक्नीशियन अजीत सिंगाड़िया ने विशेष सकारात्मक सहयोग दिया। शिविर में कुल 84 महिलाओं की स्क्रीनिंग संचारी असंचारी रोगों की कर उपचार दिया गया।