” अजब -गजब ” डाकिया .. आम लोगों के आधार कार्ड ओर चेकबुक बांटने की बजाय यह कर रहे थे साहब

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा @ दाहोद ब्यूरो 

फतेपुरा तहसील के सुखसर पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे डाकिए ने जनता के आधार कार्ड चेक बुक जेसे महत्वपूर्ण डाक उनके घर पर समय पर नहीं पहुंचाने के बजाय धूल खाने को छोड़ दिए डाकिए की दुकान में डाक लेने गए दिनेश नामक युवक ने डाकिए के धर कि दुकान में 1 साल पुराने आधार कार्ड चेक बुक सहित महत्वपूर्ण डाक पर नजर पड़ते हि वह चोक गया जो डाकिये कि कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है जिसके कारण सुखसर गांव के निवासी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है देशभर में तमाम सरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है आज सरकार की विविध विकासलक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बन गया है सरकार द्वारा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करने वाले को उसके घर के पते पर पोस्ट के द्वारा आधार कार्ड भेजने में आते हैं किंतु फतेपुरा तहसील के सुखसर गांव कि पोस्ट ऑफिस के डाकिया ने पिछले कई समय से लोगों के आधार कार्ड चेक बुक जैसे महत्वपूर्ण डाक जिसकी उसके लिए कोई कीमत ही ना हो ऐसे नंदीकापुर्व गाव मे स्थित अपनी दुकान में डाक के ढगले कर धुल खाने को छोड़ दिए हैं

पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे इस डाकिया के खिलाफ पोस्ट विभाग के उच्च अधिकारीयो से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लंबे समय से धूल खा रही डाक को तुरंत लोगों के घर तक पहुंचाने की मांग की है