दो घंटे की बारिश ने खोली पोल, माही नहर का पानी खेतों में घुसा, खेत हुए जलमग्न, किसान परेशान

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
ग्राम रायपुरिया में तड़के 3 बजे से शुरू हुई तेज बारिश से रायपुरिया के तलावपाड़ा गांव में लगभग 50 किसानों के खेतों में माही नहर का पानी घुस गया जिससे खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए। वहीं माही नहर का पानी तलावपाड़ा के शंभु भूरिया, बालू मेड़ा व प्रहलाद चौहान के घर में पानी घुस गया जिससे काफी परेशानी हुई। पीडि़त मंगूड़ी पति भग्गा भाभर ने बताया कि रात में हुई बारिश के कारण व हमारे खेत मे बनी माही नहर के कारण मेरी सारी फसल डूब गई।वही किसान पप्पू भाभर ने माही परियोजना के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नहर बन रही थी तब हम लोगो ने विरोध कर अधिकारियों को बताया था यहा पानी बहुत अधिक आता है पर फिर भी अधिकारियों ने एक न सुनी और यहा स्लैब न डालते हुए महज तीन पाइप डाल दिये जिसके कारण पिछले तीन वर्षों से बारिश का पानी खेतों में घुस जाता है और हमारी फसले डूब जाती है। पीडि़त किसानों का कहना है कि एसडीएम को भी उनकी इस समस्या से अवगत करवाया था व माही परियोजना अधिकारियों को भी ग्रामीणों की समस्याएं बताई परंतु सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हासिल हुआ। किसान हुकली पति गुलाबचन्द भाभर ने बताया कि मेरे परिवार के साथ नहर के समीप बने मकान में रहती हूं। रात में आई बारिश व पास बनी नहर के कारण मेरे घर में घुटनों तक पानी घुस गया। सुबह तक पूरे परिवार ने खड़े-खड़े रात गुजारी व सारा सामान गिला हो चुका है। ग्रामीण महिला हुकली कहती है कि माही नहर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब हमें बहुत उम्मीद थे कि अब हमारी फसलों को आसानी से पानी मिल सकेगा लेकिन बारिश के बाद इस नहर से पानी नहीं मिलता है जबकि बारिश में हमारे खेत पानी में डूब जाते हैं तो हमारी फसले खराब हो जाती है जिससे हमें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
)