गीले कचरे और सूखे कचरे के निपटान को लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन
थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत थांदला नगर के गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण एवं निपटान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन, विशेष अतिथि नगर परिषद थांदला अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा, थांदला मंडल के भाजपा महामंत्री सुनील पणदा, जिला योजना समिति की सदस्या भूमिका सोनी एवं समाजसेवी आशीष सोनी रहे।
