थांदला से रितेश गुप्ता, लवनेश गिरी, लक्की झामर
कल देर रात थांदला झाबुआ मार्ग पर सजेलि रेल्वे फाटक पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने फाटक पर खड़े तूफान सवार एवम बाइक सवार को जबरजस्त टक्कर मारी । हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत व 5 लोग घायल हुए। घटना के बाद तकरीबन 4 घंटे मुंबई दिल्ली रेल्वे ट्रैक बंद भी रहा । जिसे रेल्वे द्वारा कुछ घंटों बाद दुरुस्त कर प्रारंभ किया ।
