तूफान में सवार खुशियों को ट्रक ने बदला मातम में 

0

थांदला से रितेश गुप्ता, लवनेश गिरी, लक्की झामर

कल देर रात थांदला झाबुआ मार्ग पर सजेलि रेल्वे फाटक पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने फाटक पर खड़े तूफान सवार एवम बाइक सवार को जबरजस्त टक्कर मारी । हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत व 5 लोग घायल हुए। घटना के बाद तकरीबन 4 घंटे मुंबई दिल्ली रेल्वे ट्रैक बंद भी रहा । जिसे रेल्वे द्वारा कुछ घंटों बाद दुरुस्त कर प्रारंभ किया ।

तूफान सवार प्रत्यक्षदर्शी

जा रहे थे निकाह हेतु , छा गया मातम

तूफान में प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि वह बदनावर से सूरत निकाह हेतु जा रहे थे , रेलवे फाटक बंद होने से वहां पर खड़े थे तभी पीछे से तेज गति से ट्रक आया जिसने तूफान को और पास में खड़ी बाइक को जोर से टक्कर मारी। जिसमें निकाह हेतु जा रहे मुस्तफा के पिता अब्दुल हुसैन उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गई। जबकि तूफान में ही सवार मुस्तफा की बहन व अन्य परिजन घायल हुए। जिसमें से एक को दाहोद रेफर किया गया।

तो वही सिविल हॉस्पिटल थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार तीन लोगों को 108 की मदद से थांदला लाया गया जिसमें तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में उत्सव उम्र 5 वर्ष गंभीर घायल था, साथ ही सुकना व कोमल को भी गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें भी रेफर किया गया है।

सजेली रेलवे फाटक पर वर्ष भर में कई इस तरह के हादसे होते हैं जिसे हेतू जनप्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों से कई बार यहां पर ओवर ब्रिज की मांग भी की जा रही थी। परंतु घटना, दुर्घटना एवं हादसों को किसी के भी द्वारा गंभीरता से ना लेते हुए इस मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिस कारण वर्ष भर में दर्जनों हादसे इस रेलवे फाटक पर होते जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.