दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की सजेली रेलवे फाटक तोड़ घुसा ट्राला

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड

बीती रात दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की सजेली रेलवे फाटक पर एक ट्राला तूफान व मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए फाटक तोड़कर जा घुसा। प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला की ओर से तीव्र गति से आ रहे एक ट्राला फाटक बंद होने से खड़े तूफान वाहन ओर मोटरसाइकल को पीछे टक्कर मरते हुए फाटक तोड़कर घुस गया ट्राला इतनी तीव्र गति से था कि वह फाटक की दूसरी ओर निकल गया। घटना में तूफान जीप में सवार बोहरा समाज के लोगो ओर मोटरसाइकल सवार को चोटे आई है, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से मेघनगर व थांदला भेजा गया है। घटना के बाद से ही दिल्ली मुंबई दोनों ही तरफ से ट्रेनों का आना जाना बंद है ओर साथ ही सड़क मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है। ट्रक थांदला की ओर से आ रहा था। घटना रात 12 बजे की है। इस घटना के बाद सुबह 4 बजे रेलवे ट्रैक शुरू हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.