पूज्यश्री माधवाचार्य जैन परीक्षा में भाग लेकर ज्ञान में अभिवृद्धि की

May

थांदला। आचार्य श्री उमेशमुनिजी म. सा. की दिव्य कृपा एवं धर्मदास गणनायक, प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. के आशीर्वाद से पूज्य श्री माधवाचार्य जैन परीक्षा मंडल थांदला के तत्वावधान में कक्षा 1 से 12वीं तक वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रांतों में निर्धारित केंद्रों पर संपन्न हुई। इसमें परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की। वर्षावास हेतु विराजित साध्वीश्री निखिलशीलाजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में स्थानीय पौषध भवन पर परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर को एक दूसरे से साझा किए। श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश घोड़ावत, रमेशचंद्र चौधरी, भरत भंसाली, वरिष्ठ सुश्रावक व श्री संघ मार्गदर्शक रमेशचंद्र श्रीश्रीमाल, पूर्व सहसचिव भूपेंद्र पावेचा, वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, पूर्व नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हितेश शाहजी सहित 75 श्रावक श्राविकाओं ने परीक्षा में उत्साह पूर्वक भाग लिया। ज्ञातव्य है कि आचार्य भगवंत के सानिध्य एवं प्रेरणा से उक्त परीक्षा का आयोजन वर्ष 2010 से प्रारंभ हुआ था। तब से लेकर अब तक यह परीक्षा का क्रम प्रतिवर्ष कक्षा क्रमोन्नति अनुसार निर्बाध रूप से निरंतर गतिमान है। प्रतिवर्ष उक्त परीक्षा का आयोजन चातुर्मास प्रारंभ होने के बाद जुलाई या अगस्त माह में होता है। इसमें परीक्षार्थी सम्मिलित होकर अपनी ज्ञान आराधना को आगे बढ़ाते है। परीक्षा मंडल ने वंचित महानुभावों से ज्ञानार्जन के महायज्ञ में भाग लेकर अपने इस मनुष्य जीवन को सार्थक करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया है। 

परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक परीक्षार्थियों को प्रभावना वितरित की गई। प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष रुप से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया जाता है। परीक्षा मंडल ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस वार्षिक परीक्षा में भाग लेकर अपनी ज्ञान आराधना को आगे बढ़ाते हुए अपने समय का सदुपयोग कर इस ज्ञानयज्ञ को सफल बनाया साथ ही आभार व्यक्त करता है उन सभी श्री संघो का व परीक्षा संयोजको का भी जिन्होंने परीक्षा को संपन्न करवाने में अपना सहयोग दिया।