रितेश गुप्ता, थांदला
बच्चो को 1 प्यारी मुस्कान दुनिया की संपूर्ण दौलत से कई गुना सुखदाई होती है आज इसी ही मुस्कान उन बच्चो के चेहरे पर दिखाई देगी जो आंगनवाड़ी में आकर खिलौनों से सुसज्जित अपनी आंगनवाड़ी पर देखेंगे , उक्त विचारो से प्रेरित होकर प्रदेश मंत्री संगीता सोनी द्वारा नगर की आंगनवाड़ियों में खिलौनों का वितरण कर , बच्चों को मुस्कुराने व खिलखिलाने का अवसर दिया । गरीबी बच्चों को बाल श्रम की ओर धकेलती है और उन्हें शिक्षा के अधिकार से वंचित करती है। हर बच्चे को खिलौनों से खेलने का अधिकार देने के लिए नगर में आज गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी की ओर से स्थानीय आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 15 पर आयोजित किया गया।
