अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की मांग को लेकर कालेज में प्रदर्शन किया

May

थांदला। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थान्दला कालेज में छात्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर व शासकीय महाविद्यालय थांदला की मनमानी प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें ज्यादातर छात्रों को “विथ होल्ड “अनुपस्थिति” पूरक” किए गए। साथ ही गत प्रथम वर्ष के छात्रों को पूरक देकर रोक दिया और पूरक परीक्षा ली गई परन्तु रिजल्ट घोषित नहीं किया और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में उन सभी छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया और जबकि उन छात्रों ने द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेकर वर्ष भर अध्ययन किया और अब बोल रहे हैं फिर से द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस तरह विद्यार्थीयों के साथ अन्याय किया जा रहा है, ऐसी विभिन्न शैक्षणिक समस्याएं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आधारित प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष की परीक्षा सत्र 2021-22 में प्रस्तावित परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों को विषयों में सम्मिलित छात्रों को ए.टी.के.टी. एक विषय में अनुपस्थित दिया गया था।

समस्त छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रमोशन सत्र 2022-23 दिया द्वितीय वर्ष में प्रवेश किया गया विद्यार्थियों ने फीस जमा कर वर्ष भर पढ़ाई-लिखाई करते हुए प्रथम वर्ष में आई ए.टी.के.टी.परीक्षा में सम्मिलित हो कर परीक्षा लिखीं थीं उसका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं किए गए।

उन सभी प्रतिभागियों विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा विशेष परीक्षा करवाई जाए जिससे उन सभी छात्रों का साल बर्बाद नहीं हो सकेगा।सभी बीए बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट में तकनीकी समस्या को सुधार कर पुनः रिजल्ट घोषित किया जाए।प्राणी शास्त्र जन्तु विज्ञान के अध्यापक नहीं होने से बीएससी की कक्षाएं में लेक्चरर नहीं लगता है, बीएससी के छात्रों को अध्ययन करने में समस्याएं आ रही है, विद्यार्थीयों की मांग है, कि शा. महाविद्यालय थांदला में प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएं।

महाविद्यालय थांदला की व्यवस्था को लेकर भी छात्रो ने कहा पानी पीने कि व्यवस्था में साफ-सफाई, नहीं होती है। कक्षाएं खोली जाती है परन्तु उनकी सफाई तक नहीं होती है।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं में कालेज उपाध्यक्ष प्रफ्फुल धामनिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विकास भूरिया छात्र नेता प्रताप कटारा भाग संयोजक नितेश कटारा कालेज अध्यक्ष शिव सिंगाड़िया उपाध्यक्ष विजय भाबोर, नगर सह मंत्री कपिश मैड़ा नगर एस एफ डी प्रमुख विजय पाटीदार, ममता मेड़ा, सुनामी भूरिया,भावना डाबी, तृप्ति ठाकुर,ओम मेड़ा, नितिन भाभर अकलेश, राजेन्द्र, मंगल, सुजैन डामर, बड़ी संख्या में छात्रों ने महाविद्यालय थांदला में प्रदर्शन कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के नाम प्राचार्य डॉ मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन कालेज मंत्री अजय भाबोर ने किया।