प्रशासन ने पेटलावद रोड पेट्रोल पंप से हटाया अतिक्रमण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थांदला के पेटलावद रोड स्थित पेट्रोल पंप के अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी अनुसार थांदला शहर हल्का नंबर 33 स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 492 /2 रकबा 0.41 हेक्टेयर भूमि में से 35 बाई 120 फीट भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट 13 मई 2022 एवं 13 जून 2022 को की गई थी। 

अतिक्रमण भूमि पर गड्ढे खोदकर बिना अनुमति के पाइप डाल दिए थे एवं उस पर पेवर्स लगाए गए हैं। साथ ही पैट्रोल पंप का मार्ग सीधा मुख्य मार्ग से जोड़े जाने से दुर्घटना के अंदेशे की भी शिकायत, शिकयत कर्ता द्वारा की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 13 दिसंबर 2022 को न्यायालय तहसीलदार तहसील थांदला द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर 3 माह पश्चात कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। आदेश अनुसार 15000 अर्थदंड भी मुनीरा अब्बास से  वसूलने के आदेश भी दिए गए एवं अर्थदंड नहीं दिए जाने पर अर्थदंड भू राजस्व की वसूली की भांति वसूल किए जाने हेतु आदेश किया गया था। प्रशासन द्वारा आज कार्रवाई करते हुए जेसीबी द्वारा पेट्रोल पंप के बाहर लगे पेवर्स उखाड़ दिए गए। पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पेट्रोल पंप पहुंच मार्ग पर दोनों तरफ अवैध रूप से पेवर्स लगाए थे। तहसीलदार अनिल बघेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अतिक्रमण की शिकायत की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ मुहिम में नगर परिषद कर्मचारि गोरांक सिंह राठौर, कस्बा पटवारी जयंतीलाल बामनिया अशरफ पटवारी, नगर परिषद कर्मचारी एवम पुलिस बल उपस्थित रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आने वाले 1 सप्ताह में प्रशाशन द्वारा 1 और बड़ी अतिक्रमण हटाने की कारवाही की जाएगी।

भूमाफिया के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : एसडीएम

नियम विरुद्ध शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था तत संबंध में तहसीलदार को आदेश दिए गए थे कि मौके से अतिक्रमण हटाया जाए इसी प्रकार के और भी जो अतिक्रमण कारी व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तरुण जैन, एसडीएम, थांदला