रितेश गुप्ता, थांदला
आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थांदला के पेटलावद रोड स्थित पेट्रोल पंप के अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी अनुसार थांदला शहर हल्का नंबर 33 स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 492 /2 रकबा 0.41 हेक्टेयर भूमि में से 35 बाई 120 फीट भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट 13 मई 2022 एवं 13 जून 2022 को की गई थी।
