थांदला में 360 रिपोर्ट में से 8 एक्टिव केस, 100 की रिपोर्ट आना शेष

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

नगर में कोरोना मरीजों की संख्या कछुआ चाल से बढ़ती जा रही है। धीरे धीरे नगर के विभीन्न हिस्सों में कन्टेंटमेंट झोन बढ़ते जा रहे है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में एक 9 वर्षीय बालक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। बालक नगर के वार्ड क्र.13 की मुस्लीम गली के निवासी है जिनके पिता जवाहर मार्ग पर गिफ्ट व फुटवेयर की दुकान चलाते है । उक्त पॉजेटीव के साथ नगर में कुल 6 हिस्सो में कन्टेंटमेंट झोन बन चुके है। इसके पुर्व 2 दिनों में मछली बाजार एवं गांधी चौक में एक 47 वर्षीय एवं 39 वर्षीय व्यापारी  के पॉजेटिव आने से नये कन्टेंटमेंट झोन बनाये गये थे, जिसके साथ थांदला क्षैत्र में कुल 13 पॉजेटीव हो चुके है । अब कुल 8 एक्टीव केस है जबकि 5 मरीज स्वस्थ्य होकर घर को लौट चुके है। डा.कमले परस्ते ने बताया कि अब तक कुल 460 टेस्ट सेम्पल लिये जा कर जांच के लिये भेजे जा चुके है जिसमें से 360 रिर्पोट आ चुकी है व 100 जाचं रिपोर्ट अभी आना शेष है। जिसमें से 49 सेम्पल आज मंगलवार को लिये गये है।