आजाद शिक्षक संघ ने बैठक रख लगाए आरोप शिक्षक प्रकाश को समय पर वेतन मिल जाता तो बच सकती थी जान

0

रितेश गुप्ता थांदला

सोमवार को स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी परिषर पर स्थानीय आजाद अध्यापक , शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उक्त संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों , कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काकनवानी संकुल क्षेत्र की स्कूल ग्राम खटावला में पदस्थ अध्यापक प्रकाश खड़िया s /o रुस्माल खड़िया का बीमारी में उचित इलाज नही होने के कारण 09 / 08 / 2019 को निधन हो गया । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर उक्त अध्यापक को पिछले चार माह से वेतन नही मिल पाने के कारण ईलाज नही होने से मृत्यु हो गई । अधिकारियों कर्मचारियों की संकीर्ण मानसिकता , हठधर्मिता के चलते मानवीय मूल्यों की अवहेलना करते हुए उक्त कृत्य किया जिसकी निंदा करते है । व सम्बंधित अधिकारी , कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जावे । पदाधिकारीयो का आरोप है कि यदि समय पर वेतन मिल जाता तो शिक्षक की जान बच सकती थी । मगर अधिकारी , कर्मचारी की लापरवाही तथा एम्प्लाइ कोड का बहाना बनाकर मृतक शिक्षक को वेतन नही दिया गया । यदि ऐसी परिस्थिति में मानवीय संवेदना के तहत चार माह का वेतन भुगतान हो जाने पर उसका इलाज अच्छे ठंग से हो पाता । वेतन का भुगतान नही होने से व अपनी लापरवाही के चलते यह दुखद घटना घटित हो गई । क्या शासन , प्रशासन ऐसी मानवीय मूल्यों की किस तरह रक्षा कर पाएगी । क्या सरकार व सरकार का तंत्र पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगा ? ऐसे कई अध्यापको के एम्प्लाइ कोड आ गये है । उनका भी वेतन भुगतान पिछले चार महीनों से नही हो पाया है । पदाधिकारियो का कहना है कि संविदा संवर्ग शिक्षक , अतिथि शिक्षको को एम्प्लाइ कोड की कोई आवश्यकता नही है ।परंतु अपनी अर्थपिपासा के चलते इन शिक्षकों का भी वेतन नही हो सका है ।संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि प्रतिवर्ष त्योहारों पर अध्यापक संवर्ग , संविदा संवर्ग को एलॉयमेंट की कमी बताकर वेतन के लिए परेशान किया जाता है ।शासन स्तर पर अध्यापक संवर्ग की हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान के लिए शासन स्तर पर आदेश मिलजाने के बावजूद वेतन नही दिया जा रहा है । संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए कल दिनांक 13 / 08 / 019 को दोपहर 1 . 30 पर एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने तथा सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रक्षाबंधन के पूर्व वेतन नही मिला तो 16 / 08 / 019 से बीईओ कार्यालय थांदला पर अनशन व भूखहड़ताल पर बैठेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी सम्बंधित अधिकारी की रहेगी ।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मिठू गणावा , उपाध्यक्ष प्रवीण पनदा , जिलाउपाध्यक्ष सुवाल बारिया ,जिला सचिव जवानसिंह बारिया , ब्लॉक मीडिया प्रभारी गेंदालाल गणावा , सिमोन खड़िया ,जीरम बारिया ,राकेश बबेरिया ,मेतांन डामोर , उदयसिंह खोखर, किसान सिंह हिहोर , हुमसिंघ , दिनेश कटारा , धन्ना सिंगाड़ सहित सेकड़ो आजाद अध्यापक संघ के सदस्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी गेंदालाल गणावा ने दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.