श्री रामनवमीं पर निकाली प्रातःकालीन संगीतमय संकीर्तन प्रभातफेरी

0

रितेश गुप्ता@थांदला

-स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर पर श्री राम जन्मोत्सव(श्री रामनवमीं) बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया ।  कमलेश नागर अध्यक्ष रामायण मंडल थांदला एवं धवल अरोरा अध्यक्ष युवा रामायण मंडल थांदला ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 वर्षों से युवा रामायण मंडल द्वारा चैत्र नवरात्रि में निकाली जा रही प्रातःकालीन संगीतमय संकीर्तन प्रभातफेरी का विराम प्रातः 7 बजे महाआरती के साथ हुआ ।  चैत्री नवरात्री के दौरान रोजाना प्रातः प्रभात फैरी श्री बडे़ रामजी मंदीर से प्रारंभ  होकर पुरे नगर में ‘‘गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो‘‘‘ की संगीत मयी धुन के साथ निकाली गई। प्रभात फैरी के दौरान प्रतिदिन श्री अम्बे माता मंदीर पर आरती उपस्थीत भक्त जनों द्वारा कि गई ,जहा से प्रभात फैरी पुनःश्री बडे रामजी मंदीर पंहुच श्री राम भजन एवं महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। आरती के उपरान्त प्रसादी के रुप में स्वास्थ्यवर्धक निम के शरबत कि प्रसादी का वितरण नवरात्री के दौरान किया गया जिसका लाभ नगर के सभी वर्ग के  धर्मवलम्बी द्वारा लिया गया। नवरात्री के अतिंम दिवस प्रभात फैरी के विश्राम दिवस पर युवा रामायण मंडल के वरिष्ठ सदस्य ओम शर्मा द्वारा प्रभात फैरी में उपस्थीत जनों एवं नौ दिन तक सेवा देने वाले श्रद्धालु जनों का साधुवाद किया।

इसके पश्चात श्री बड़े रामजी मंदिर से विशाल शोभायात्रा प्रातः 10 बजे नगर में निकाली गई जिसमें  अश्वारोही व धर्म ध्वजा लिये धर्मावलम्बी व सतरगी पगड़ी में यात्रा में चल रहे श्रद्धालु प्रमुख आकर्षण रहै।  श्री रामजी की जय जयकार के साथ चल रही थी तथा श्रीरामदरबार एवं श्री रामचरितमानस सजे-धजे रथ में सुशोभित जिसमें बड़ी संख्या मेंं सनातन धर्मावलंबी महीलाओ -पुरुष व युवक युवतिया सम्मीलित हुई। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । नगर भ्रमण पश्चात शोभायात्रा पुनः श्री बड़े रामजी मंदिर पहुंची जहां  दोपहर 12 बजे  महाआरती के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्रजी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया तथा सभी श्रद्धालुओं ने एक दुसरे  को श्री राम जन्मोत्सव की बधाई दी गई।  अवसर पर श्री रामप्रतिमा एवं मंदीर परिसर का आकर्षक श्रंगार किया गया। महाप्रसादी वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.