56वें श्रावण मास रामायण पाठ का आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थान्दला
स्थानीय भक्त श्री मलूकदासजी रामायण मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस 56वें वर्ष में भी श्रावण मास में घर-घर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं । उक्त जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष कमलेश नागर एवं पंडित किशोर आचार्य ने बताया कि रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जुलाई को श्री बड़े रामजी मंदिर से होगा। इसके पूर्व 15 जुलाई को श्रीशांति आश्रम थांदला पर दोपहर 4 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। श्रावण मास में मंडल के सदस्यों द्वारा पूरे तीस दिन मासपारायण का भक्तों के घर जाकर संगीतमय पारायण किया जावेगा जो श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन15 अगस्त तक जारी रहेगा युवा रामायण मंडल थांदला के सदस्यों का सभी धर्मप्रेमी महानुभावों से अनुरोध हैं कि उक्त आयोजित रामायण पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.