31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ किया रवाना

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थान्दला। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर थान्दला पुलिस विभाग ने यातायात जागरूकता रथ व निजी स्कूली छात्रों के साथ पैदल मार्च करते हुए रैली निकाली। यातायात जागरूकता रथ रैली को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की। 31 वर्षों से प्रतिवर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, फिर भी लोगों की लापरवाही के कारण उन्हे सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण एवं सर्वेक्षण से पता चला कि देश में 78.7 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालकों की गलती से होती है। चालकों की गलती के पीछे मादक पदार्थों का सेवन, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना, वाहनों में जरूरत से अधिक भीड़.भाड़ होना, निर्धारित गति से तेज गाड़ी चलाना एवं थकान से दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। विश्वभर में देखा जाये तो भारत में लोग सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं, प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए है। यह सिलसिला अभी तक कम होने के बजाय बढ़ा ही है जबकि भारत सरकार सड़क दुर्घटना से पीडि़त लोगों के इलाज हेतु कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। जबकि राज्य सरकारें भी इसमें बढ़-चढ़ कर लोगों को यातायात के नियम के प्रति जागरुकता फैलाने का काम कर रही है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के स्लोगन के माध्यम से थाना प्रभारी बीएल मीणा, यातायात सब इंस्पेक्टर कुंवरसिंह रावत, एसआई शुगरसिंह राजपूत, आरक्षक महेंद्रसिंह नायक, महिला आरक्षक अनिता व पूजा सहित थाना स्टॉफ जनता को जागरूकता के सन्देश दे रहे है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.