देवीगढ़ मेले में परिजन से बिछड़ी 3 वर्षीय बालिका

May

थांदला। शनिवार की दोपहर थांदला के अस्पताल चौराहे पर लगभग 3 वर्षीय अज्ञात बालिका मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालिका समीपस्थ गांव देवीगढ़ मेले में या अन्य जगह से अपने परिजनों से बिछड़ गई है।

जागरूक नागरिकों की मदद से बालिका को थांदला थाने भिजवाया गया है। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि 3 वर्षीय बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि उक्त बालिका के परिजन बालिका की पहचान कर थांदला थाने में संपर्क करें।