महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस मौके पर पहुंची

May

विजय मालवी, बडी खट‌्टाली

एक महिला की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। मामला ग्राम पंचातय बड़ी खट्‌टाली का है। पुलिस के अनुसार धनबाई पति दुरसिंह किराडे उम्र 55 साल निवासी मोगरा पटेल फलिया थाना कुक्षी अपने ही दामाद के यहां खट्‌टाली मिलने के लिए आई थी। जिसकी आज सुबह अंधविश्वास के कारण सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय दवेड़ा, खट्टाली चौकी प्रभारी रणजीत सिंह मकवाना सहित पुलस टीम घटनास्थल पर पहुंची वह मौका मुआयना किया। खट्टाली चौकी प्रभारी मकवाना सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरा मामला जांच में लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।