थांदला विधानसभा में 265424 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे

0

थांदला। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के थांदला विधानसभा में लोकतंत्र के इस महापर्व में 265424 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर तरुण जैन ने बताया की 17 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 600 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे मोकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

मोकपोल की प्रक्रिया  अभ्यर्थी या एजेंट की उपस्थिति में होगी यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेंट 5.30बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है तो 15मिनिट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मोकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी। न्यूनतम 50वोट मोकपोल में किए जाने का प्रावधान है जिसमें नोटा भी शामिल है। रिटर्निंगऑफिसर द्वारा बताया कि आज व्यय लेखा प्रेक्षक ने भी व्यय लेखा का निरीक्षण किया जिसमें सभी 9 अभ्यर्थी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.