ईश्वर द्वारा सृष्टि में समस्त प्राणियों में मनुष्य सबसे सुंदर व अद्भूत रचना

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
क्रिसमस मिलन समारोह में आमंत्रित पत्रकारों के बीच कैथोलिक डायसिस के बिशप डॉ. बसील भूरिया ने अपने ख्रीस्त जयंती पर्व संदेश में कहा कि मनुष्य ईश्वर की गई समस्त सृष्टि में सबसे रचना हैए जिसमें प्रभु यीशू मसीह स्वयं मनुष्य बनकर इस धरती पर अवतरित हुए और मनुष्य जाति का उद्धार किया। वे सच्चे ईश्वर भी थे एवं मनुष्य भी। इस संसार में रहते हुए उन्होने प्रेमए शांति एवं सेवा के कार्यो द्वारा मनुष्य के प्रति परोपकार की शिक्षा भी दी। उन्होने पत्रकारों को समाज में पत्रकारिता के माध्यम से उल्लेखनीय कार्यो के लिए कृतज्ञता प्रकट की। बिशप भूरिया ने कहा कि पत्रकारिता से समाज को जागरूक एवं दिशा निर्देश देने की आपकी जिम्मेदारी बन जाती है। पत्रकार सुरेन्द्र कांकरिया ने कहा कि थांदला में मिशनरी आए 116 वर्ष हो चुके है। आज से 116 वर्ष पूर्व हम कल्पना करें किस प्रकार के जंगल होंगे। जंगल में हिंसक जंगली जानवरों से भी जूझते हुए मानव मात्र की सेवाएं दी। इतिहास बताता है कि उस समय भयावह अकाल और उसमें हैजा-प्लेग जैसी घातक बीमारी उस बीमारी में लोगों को चिकित्सा सेवाएं भूखमरी में भोजन की व्यवस्था करना कल्पना से परे है, किंतु उन्होने यह सेवा कार्य विकट परिस्थितियों में संपूर्ण जीवन प्रभु यीशू के जीवन का अनुसरण किया और आज करते आ रहे है। उन्होंने समस्त पत्रकार साथियों की ओर से क्रिसमस की शुभकामनाएं संपूर्ण कैथोलिक डायसिस के समाजजनों को दी। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रॉकी शाह, सेक्रेटरी फादर थॉमस पीए, कैथोलिक चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर, जोसफ माल, पत्रकार कुंदन अरोड़ा, राजेश वैध, कमलेश तलेरा, चन्दु प्रेमी, मुकेश भट्ट, मुकेश अहिरवार, अक्षय भट्ट, रितेश गुप्ता, मनोज उपाध्याय, पवन नाहर, जावेद खान,वत्सल आचार्य, मेहरबानसिंह सोलंकी, राजू धानक, माणकलाल जैन, आत्माराम शर्मा, शाहिद खान, सांवलिया सोलंकी, समकित तलेरा, राजेन्द्र शर्मा जमील खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीटर बबेरिया ने किया तथा आभार थांदला चर्च के संचालक फादर कासमीर डामोर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.