110 वर्ष पुराने संत तेरेसा मिशन हॉस्पिटल के सर्वसुविधा नवीन भवन का हुआ उद्घाटन

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
110 वर्ष पुराने सेवा समर्पण के भाव को लिए स्वास्थ्य जगत में अपनी अनूठी छाप रखने वाले वनांचल के प्रसिद्ध संत तेरेसा मिशन हॉस्पिटल के सर्वसुविधा संपन्न अत्याधुनिक नवीन भवन का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाभर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश महामंत्री संगीता सोनी, बिशप स्वामी, सुपीरियर जनरल सिस्टर सिरिल्ला, प्रवेंशल सुपीरियर सिस्टर समीना, एसडीएम अशफाक अली, जनपद सीईओ मीणा झा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन की अतिथियों द्वारा नवीन भवन का फीता काटकर व मंगल प्रतिक दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की गई। संस्था प्रमुख सिस्टर दिव्या ने समस्त अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, समर्पण और धैर्य का सबक मिशनरी संस्थाओं से सीखना चाहिए। हर धर्म में मानव सेवा को ही सर्वोपरि माना है और रोगी-बीमार की सेवा करना सच्ची प्रभु की सेवा है। इस अवसर पर उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता की और से 110 वर्षो से निरंतर चिकित्सा सेवा के लिए मिशन हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया और आगे भी सेवा कार्य के लिए बधाई दी। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि नगर में स्वास्थ्य सेवा के आधुनिकीकरण की बहुत जरूरत थी छोटी सी बीमारी के लिए भी यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन इस अस्पताल के सुविधा संपन्न होने से गरीब लोगो को यही थांदला में ही बेहतर इलाज हो जाएगा और उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा। उन्होंने पूरे स्टाफ मैनेजमेंट को बधाई दी। समारोह में संगीता सोनी ने भी अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित भवन के नवीनीकरण और 110 से निरंतर सेवा कार्य के लिए सभी को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की की आने वाले समय में हर प्रकार के रोग का निवारण कम पैसों में इस संस्था में हो जाएगा। लंबी दूरी तय कर समारोह में शामिल हुई सुपीरियर जनरल सिस्टर सिरिल्ला ने नवीन और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित भवन के लिए संस्था प्रमुख सिस्टर दिव्या और वर्तमान सर्जन डॉण् प्रीति की मेहनत को बधाई देते हुए उन्हें मेंव सेवा के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि भारत की जनता की नि:स्वार्थ सेवा करना है। इस अवसर पर प्रावेंशल सुपीरियर सिस्टर समीना ने बताया कि वह भी पिछले वर्षों में चार वर्षों तक इस मिशन हॉस्पिटल में काम करती रही और उस समय के डॉक्टर और सपोर्टिंग स्टॉफ को अपने बीच पाकर आज वह गुजरा समय याद आ गया। उन्होंने पूरे मिशनरी स्टाफ की प्रशंसा करते हुए नेक कार्य और सुंदर भवन निर्माण के लिए बधाई दी। समारोह में सेंट तेरेसा मिशन हॉस्पिटल की 110 वर्श की यात्रा पर आधारीत फिल्म भी बताई गई जिसकी स्क्रिप्ट डॉ. किंशुक सुरेंद्र कांकरिया ने लिखी तो उसे पवन नाहर तथा आयोजन समिति की ज्योति भाभर ने अपनी आवाज दी एफिल्म का संपादन रितेश गुप्ता ने व प्रस्तुति कल्पना स्टूडियो द्वारा किया गया। समारोह में मिशन मैनेजमेंट ने उन सभी लोगो का भी सम्मान किया जिन्होंने दिन-रात एक करके भवन निर्माण से लेकर मिशन हॉस्पिटल के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की। अंत में अतिथियों और आगंतुक समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु, डॉक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति सिस्टर सर्जन डॉ. प्रीति ने आभार माना व आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वनांचल में स्वास्थ्य संबंधी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन में विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता है और वह सीमावर्ती शहरों से जल्द ही सारी व्यवस्था इस अस्पताल को उपलब्ध करवाएगी। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर ने किया। अंत में सभी अतिथियों ने पूरे हॉस्पिटल परिसर का अवलोकन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट, सुरेंद्र कांकरिया, पीटर बबेरिया, मनोज उपाध्याय, अक्षय भट्ट, जावेद खान, बार एसोशियन अध्यक्ष सलीम शेरानी, यशवंतराय भट्ट, डॉ. केबी चतुर्वेदी, डॉ. मार्कोस डामोर, डॉ. मनीष दुबे, विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, समाजसेवी समरथमल तलेरा, माणकलाल लोढा, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेणिक गादिया, मुस्तम भाई, महेश व्होरा, संतोष जैन, प्रवीण मेहता, अक्षय भट्ट, प्रशांत उपाध्याय, रामसिंह मुणिया, वर्षा राठौर, रानू राठौर, ज्योति कुमावत, नीता भंडारी सहित अनेक मातृशक्ति और वनांचल के ग्रामीण बंधु तथा मिशनरी स्टाफ प्रमुख सिस्टर लोयला, सिस्टर गोरेथी, सिस्टर जयश्री सहित पूरा स्टॉफ भी उपस्थित था। पहुंचने कार्यक्रम संयोजक ज्योति भाबर ने भी जिले की समस्त जनता को इस समारोह में पधार कर आशीष प्रदान करने की अपील की।
नेचरल गोल्ड परिवार ने 51 हजार का चैक सौंपा-
सेवा और समर्पण में अपना योगदान देते हुए सेंट तेरेसा मिशन हॉस्पिटल में नवीन मशीनरी की उपलब्धता के लिए नेचरल गोल्ड परिवार ने मिशन मैनेजमेंट के प्रमुख सिस्टर दिव्या और सिस्टर प्रीति को 51 हजार रूपये का चैक सौंपते हुए उन्हें बधाई दी। मिशन मैनेजमेंट ने भी उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.