ग्रामीणों में जागरूकता के लिए पुलिस अधिकारी कर्मचारी कर रहे है जनसंवाद कार्यक्रम

May

बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट- :

ग्राम चमारबेगडा के सेनकुआ फलिया में(चौकी खट्टाली) में चौकी प्रभारी उप निरि. भूपेन्द्र खरतिया व सउनि. एस. एस. पाल द्वारा ग्राम पंचायत भवन परिसर में जनजागरण शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पटेल व आम नागरिक उपस्थित हुए । शिविर के दौरान नशा मुक्ति, दहेज प्रथा,अंधविश्वास के संबंन्ध में चर्चा कर  परिवार, गांव, समाज को इनसे मुक्ति कराने के संबंध में समझाइश दी गई व वर्तमान में माननीय जिला दण्डाधिकारी , जिला-अलीराजपुर के जारी आदेश के पालन में समझाया गया कि वे किसी भी व्यक्ति समाज या वर्ग विषेश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण, जातिगत घृणा फैलाने वाले मैसैज अपने मोबाईल फोन से ना करें व यह बात अपने साथियो को भी बतावें , अन्यथा ऐसे लोगो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। ग्रामीणो से अन्य समस्याएं सुनी निराकरण हेतु उपस्थित सरपंच, व पटेल, चौकीदार को संबधित विभागो मे जाकर निराकरण करवाने की सलाह दी गई । शिवर मे पुलिस विभाग से उप निरि. भूपेन्द्र खरतिया व सउनि. एस. एस. पाल पुलिस चौकी खट्टाली के जनजागरण शिविर मे, उपस्थित रहे तथा ग्राम के कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।